आपातकाल की 50वीं बरसी पर गुमला में भाजपा ने कार्यक्रम आयोजित किया

Politics States

EKsandeshlive Desk

गुमला : आज ही के दिन 25 जून 1975 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा देश में लगाई गई आपातकाल (इमरजेंसी) की 50वीं बरसी पर विरोध स्वरूप गुमला के विरसा मुंडा एग्रो पार्क में एक विशेष कार्यक्रम, भाजपा जिला गुमला द्वारा आयोजित किया गया,उस आपातकाल के दंश को झेलने वाले गुमला के गणमान्य नेता  दिलीप कुमार नीलेश एवं  भूपन साहू को सम्मानित किया गया, एवं दोनों नेता ने अपने सम्बोधन में उस संघर्ष रूपी सच्ची घटना के एकएक तार को कार्यकर्ताओं के सामने रख दिया कि कैसे मीसा कानून के तहत नीलेश जी को जेल की सजा हुई थी,और कांग्रेसियों द्वारा उन्हें प्रताड़ित कर कांग्रेस में शामिल होने का दबाव डाला जाता था, लेकिन फिर भी वे आपातकाल के विरुद्ध संघर्ष करते रहे,कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू, मंच संचालन महामंत्री मिसिर कुजूर एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नेता भिखारी भगत जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  आरती कुजूर ने अपने सम्बोधन में कहा कि देश में आपातकाल लगाने वाले, तानाशाह बन कर सभी संवैधानिक ढांचे को तहस नहस करने वाले, देश की सभी विपक्षि नेताओं को अकारण जेल में डाल कर उन्हें यातना देने वाले कांग्रेस पार्टी के वंशज एवं खुद को युवराज शब्द से सुशोभित होने वाले राहुल गांधी खुद को आज संविधान की रक्षा करने का दुहाई दे रहा है, इससे बड़ा झूठ दुनियां में शायद कोई हो नहीं सकता,  कांग्रेस पार्टी को अपने अतीत में किये गए इमरजेंसी के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, अपने सम्बोधन में पूर्व विधायक कमलेश उरांव जी ने आपातकाल की यादों को ताजा करते हुए बताया कि गुमला के जननेता रोपना उरांव जी ने किस तरह आपातकाल के विरोध में स्थानीय प्रशासन से संघर्ष करते हुए उनसे लोहा लेते हुए युवाओं को गोल बंद किया, और डॉ कैलाशपति मिश्र जैसे नेता को कई गुप्त बैठकों कर संगठनात्मक तैयारियों की आधारशिला रखी।

इसके अलावे जिला परिषद की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी, पूर्व जिला अध्यक्ष अनुपचन्द्र अधिकारी एवं वरिष्ठ किसान नेता सुरेश सिंहजी ने भी आपातकाल के विरुद्ध अपना वक्तव्य दिए।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिव प्रसाद साहू मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष  आरती कुजूर, प्रदेश मंत्री मुनेश्वर साहू, पूर्व जिला अध्यक्ष सविंद्र सिंह एवं अनुपचन्द्र अधिकारी, महामंत्री मिसिर कुजूर जिला उपाध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, यशवंत सिंह, गायत्री देवी जिला मंत्री जगनारायण सिंह, गौरी किंडो, संजय कुमार साहू, कोषाध्यक्ष निर्मल गोयल, भाजयुमो जिला अध्यक्ष रविंदर सिन्हा, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष रामावतार भगत महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राधेश्याम कुशवाहा, एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष खुशमन नायक, दिलीप कुमार नीलेश भूपन साहू, सागर उरांव सुरेश सिंह दामोदर कसेरा, भिखारी भगत, पवन उरांव, सुमित कुमार महली, लक्ष्मी नारायण यादव, गोपाल केशरी, मनोज कुमार बेसरा, अर्जुन सिंह बसंत साहू, सनोज वर्मा, प्राण गोबिंद दत्ता, मनोहर बड़ाइक, सुमन कुमार, बड़ाइक नवीन सिंह, विजय सिंह पिंटू, उज्ज्वल कुमार मिश्र, जगेशर सिंह, कौशल साहू, बसंती कुमारी, संदीप कुमार, राजेश सिंह, दीपंकर साहू, छोटेलाल उरांव, अमरमणि उरांव, रामेश्वरी उरांव, गुड्डी नंदा, छोटे सोनी, पंकज साबू , दिनेश्वर साहू, गोपाल गोप आदर, लक्ष्मीकांत बड़ाइक, दिनेश सिंह, विकास कुमार सिंह, अभिषेक चन्द्र उरांव, रेणु देवी, शम्भू नायक, दिलीप बड़ाइक, ललिता गुप्ता, बलवती देवी सोनमणि देवी, विनय पंडा, शत्रुघ्न सिंह डुमरी, कामेश्वर साय, हरीनारायण महतो, सुरेंद्र उरांव, बुधराम नायक, मेघनाद सिंह, मुख्य रूप से उपस्थित थे।