आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह विफल: पंकज महतो

Politics

Ketu Singh

रजरप्पा: सोमवार को किसान बेरोजगार संघर्ष मोर्चा के केंद्रीय संयोजक पंकज महतो के नेतृत्व में गोला प्रखंड कार्यालय में दर्जनों ग्रामीण अबुआ आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन आदि समस्या को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाक़ात कर समस्याओं से अवगत करवाया। प्रखंड पहुंचने वालों में कुदुस मियां, सोमर मिर्धा, गोकुल मिर्धा, पलानी देवी, अमरलाल बेदिया, सोनिया देवी, शिवती देवी, सुनीता देवी काजल देवी, तेबुन निशा, मंजू देवी, सनोका देवी, शांति देवी, गीत देवी, फुनिया देवी, मुन्नी देवी, मीना देवी मौजूद थी। वही श्री महतो ने कहा कि झारखंड बने 23 वर्ष हो गए पर खनिज संपदा से भरपूर अमीर राज्य होते हुए भी यहां की जनता गरीब है, जो अपनी मूलभूत समस्याओं के लिए संघर्ष कर रहे हैं, जैसे पानी, सड़क, शिक्षा, आवास, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, राशन कार्ड बनवाने को लेकर प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे है। वही सरकार द्वारा लगाए गए शिविरों में आवेदन फॉर्म लेकर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं। इसलिये हेमंत सरकार की आपकी योजना आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पूरी तरह से विफल है। मौके पर जिलानी खान, शंभू बेदिया, तेजपाल महतो, कालेश्वर कुशवाहा, बबलू अंसारी आदि उपस्थित थे।