Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल ने आपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत आरपीएफ ने एक नाबालिग को किया बरामद
कमांडेंट पवन कुमार के निदेर्शानुसार, रांची मंडल में रेलवे सुरक्षा बल सतर्कता के तहत आरपीएफ ने पोस्ट लोहरदगा के अधिकारियों द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर नियमित जांच के दौरान एक 12 वर्षीय नाबालिग बालक जीत उरांव भटकता हुआ पाया गया। पूछताछ में पता चला कि वह बिना बताए घर से निकल आया था। आरपीएफ ने तत्काल चाइल्ड हेल्पलाइन को सूचित किया। सभी कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बालक को सीएचएल समन्वयक रवि कुमार के सुपुर्द किया गया।
