आरपीएफ द्वारा गस्ती ड्यूटी के दौरान यात्रीयो को किया जागरूक

Crime Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: बीती रात्री आरपीएफ द्वारा विश्वकर्मा पूजा एवं दुर्गा पूजा को मद्दे नजर रखते हुए स्टेशन प्रांगण में, पोटिको एरिया,पार्किंग एरिया में एवं रेलवे कॉलोनी में उप निरीक्षक हिमांशु कुमार के नेतृत्व में ग्रस्त किया गया। जहां यात्रियों से भी अपील किया गया कि सुरक्षित होकर अपना यात्रा करें, भय मुक्त वातावरण में रहे, एवं किसी भी अनजान व्यक्ति के हाथों दिया हुआ खाने का सामान ना खाए। यात्री अपना टिकट लेकर ही यात्रा करें। यात्रा के दौरान कोई भी संदिग्द सामान मिलने पर फौरन आरपीएफ को सूचित करें। नशीली पदार्थ का सेवन कर यात्रा न करें। वही आरपीएफ के हिमांशु कुमार हेमंत ने बताया कि पोर्टिको एरिया में आए दिन शराबियों एवं गंजेडियो का अड्डा बना हुआ है जिसे बिल्कुल भी नहीं बक्शा जायेगा। मौके पर सरोज कुमार, लक्ष्मण कुमार, अमिताभ चटर्जी, सुभाष कुमार, योगेश कुमार, एस के सुमन आदि मौजूद रहे।

Spread the love