Eksandesh Desk
मेदिनीनगर: डाल्टनगंज विधानसभा अंतर्गत ग्राम पथरिया में आयोजित रामलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में संत मरियम स्कूल के चेयरमैन सह वरीय झामुमो नेता अविनाश देव ने किया। उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए अविनाश देव ने कहा की जीवन के किसी भी मुकाम को प्राप्त करने के पश्चात् अपनी आत्मीयता, धैर्य , मानवता और आदर्श को कभी नही छोड़ना चाहिए। जो मनुष्य इन सभी के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर लिया लिया वही जीवन के प्रत्येक मार्ग में सफल सिद्ध होगा। रामलीला जैसे पवित्र नाटक का पाठ होना क्षेत्र के लिए हर्ष का विषय है। हम सभी को प्रभु श्री राम के आदर्श, साहस और मर्यादा से सिख लेना चाहीए ताकि हम सभी एक बेहतर मार्ग की ओर अग्रसरित हो सके। रामलीला में बताए गए प्रत्येक नाटक के सभी अंश को जीवन में लागू करने से हम सभी मोह, ईर्ष्या, लालच आदि से ऊपर उठकर एक सच्चे मनुष्य के जीवन की ओर आगे बढ़ेंगे।
मौके पर कमिटी के अध्यक्ष राजेश सर, सचिव सोनू, उप सचिव मुकेश सिंह, दारोगा सिंह, जितेंद्र चौधरी, शिवलाल चौधरी, मोहन सिंह, नाथ चौधरी, बुद्धि सिंह कृष्णा पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें।