आरपीएफ ने 10 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से सोमवार को 10 किलो गांजा के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विशाल कुमार (21)वर्ष बिहार के रोहतास जिला के शिवसागर का रहने वाला है।
आरपीएफ हटिया के उपनिरीक्षक वीपी यादव के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान नार्कोश के तहत प्लेटफॉम संख्या 02 पर एस्केलेटर के पास एक संदिग्ध व्यक्ति को बैठे देखकर पूछताछ किया गया। और जांच करने पर बिशाल के
ट्रॉली बैग में भूरे रंग की प्लास्टिक में लिपटा हुआ 10 किलो गांजा बरामद किया गया हैै। बरामद गांजा का बाजार मूल्य लगभग एक लाख रूपये से अधिक बताया जा रहा है।
उपनिरीक्षक वी. पी. यादव ने सहायक सुरक्षा आयुक्त के पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने यह गांजा (मारिजुआना) ओडिशा के फुलबानी से खरीदा था और इसे बिहार में बेचने जा रहा था।

Spread the love