आरपीएफ ने दो नाबालिग को किया रेस्क्यू

360° Crime Ek Sandesh Live

माता पिता के डांटने पर घर से भाग गये थे दोनों नाबालिग

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आपीएफ )ने रांची रेलवे स्टेशन के पास से दो नाबालिग बच्चे को रेस्क्यू किया। दोनों नाबालिग बच्चे अपने घर से भाग गये थे। इसी सूचना आरपीएफ के रांची रेल मंडल के सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के मिला। सूचना मिलते ही आरपीएफ और नन्हे फरिश्ते के टीम के सहयोग से अभियान चलाया गया। इसी क्रम में रांची रेलवे स्टेशन पर दोनों नाबालिग बच्चें को खोज निकाला।
पूछताछ के दौरान नाबालिग की पहचान बिट्टू कुमार (14) वर्ष, पिता राजेश चौधरी, बिहार के जिला वैशाली के गांव चाँद सराय का रहने वाला है। और आदित्य सैनी (15) वर्ष पिता शंभू भगत, बिहार के जिला वैशाली के जंदाहा गांव का रहने वाला बताया। नाबालिग ने बताया कि उन्हें माता-पिता द्वारा डांटने पर वे घर से भाग आए और रांची आ पहुँचे। दोनों नाबालिगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर उनके अभिभावकों को सूचना दी गई। सभी आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी करने के उपरांत बालकों को चाइल्डलाइन रांची को सुपुर्द कर दिया गया, ताकि उनकी आगे की देखभाल की जा सके।

Spread the love