आई एम ए कोडरमा ने डॉक्टर सौरभ को अपने संगठन से बाहर किया

360° Ek Sandesh Live Health


Ranchi :
आई एम ए की बैठक महावीर चिल्ड्रेन हॉस्पिटल मे आई एम ए के सचिव नरेश पंडित व डॉक्टर सुजीत राज के अध्यक्षता मे रखी गई जिसमें आईएमए के लगभग सभी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे । डॉक्टर सौरव को संगठन के द्वारा बार बार समझाने के बाद भी सोशल मीडिया मे शहर के चिकित्सकों के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने से सभी काफी आहत हैं। साथ ही साथ डॉक्टर सौरभ व उनके गुर्गों द्वारा विगत कुछ दिनों मे पल्स हॉस्पिटल के द्वारा आयोजित उटए मे जबरदस्ती घुसकर अभद्रता करना, वहाँ उपस्थित डॉक्टर्स को धमकी देने व पल्स हॉस्पिटल के स्टाफ को जान से मारने की धमकी देने के अलावा सदर हॉस्पिटल मे कार्यरत डॉक्टर धर्मेंद्र कुमार के साथ अभद्रता करने से आई एम ए के सभी वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी मे निर्णय लेते हुए डॉक्टर सौरभ की आई एम ए की सदस्यता समाप्त करने का निर्णय लिया गया। मेडिकल एथिक्स के खिलाफ कार्य करने हेतु इसकी शिकायत आई एम ए राँची को करने व सभी फार्मा कंपनी के मेडिकल को डॉक्टर सौरभ की विजिट नहीं करने का आग्रह करने का निर्णय लिया गया। इस बैठक मे डॉक्टर सागर मनी, डॉक्टर अनिल कुमार, डाक्टर सुजीत कुमार, डॉक्टर प्रवीण कुमार, डॉक्टर विकास चंद्र, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर प्रमोद कुमार, डॉक्टर अलंकृता मंडल, डॉक्टर रंजीत कुमार, डॉक्टर पूनम कुमारी, डॉक्टर रचना गुप्ता, डॉक्टर आशीष राज आदि मौजूद रहें।