आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से शराब की 10 बोलत किया बरामद

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur
रांची: आरपीएफ ने हटिया रेलवे स्टेशन से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। रांची मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आॅपरेशन सतर्क के अंतर्गत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को आरपीएफ और फ्लाइंग की टीम रांची के एसआई दीपक कुमार के नेतृत्व में हटिया रेवले स्टेशन के प्लैटफॉर्म नबंर 02और 03 पर
जांच के दौरान सफेद रंग का एक लावारिस प्लास्टिक बैग से शराब की 10 बोतल विभिन्न कंपनियों की बरामद किया। बरामद शराब की किमत लगभग पांच हजार बताया जा रहा है।
आरपीएफ ने मौके पर उपस्थित यात्रियों से पूछताछ की। लेकिन बरामद शराब का कोई दावेदार सामने नही आया। एसआई दीपक कुमार ने बरामद शराब को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए उत्पाद शुल्क विभाग को सौंपा गया।