Sunil Verma
रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी नेतृत्व विकास मिशन (एलडीएम) शिविर कार्यक्रम चिरौंदी रोड स्थित गीतांजलि बैंक्वेट हॉल, रांची आयोजित शनिवार को की गयी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि उदयपुर अधिवेशन में नवसंकल्प घोषणा-2022 में कहा गया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एससी और एसटी आरक्षित सांसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में वचिंत वर्गों के बीच नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए नेतृत्व विकास चलाने का संकल्प लिया। जिसमें एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यक विभाग सक्रिय भूमिका निभायेंगे। यह समन्वयक समिति एक दूसरे को जोड़ने के लिए बनाया गया है। जिसमें सभी ईकाई को एक साथ प्रदेश स्तर , लोकसभा स्तर, विधानसभा स्तर, प्रखंड, मंडल स्तर समन्वय बनाने का एक मात्र उद्देश्य हमारी मजबूती एवं और हमारे जो एलडीमए मिशन के पदाधिकारी को सहयोग उनको मार्गादर्शन करना है। एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक विभाग के नेशनल कॉडिनेटर के0 राजू ने कहा कि लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन कार्यक्रम पार्टी का बहुत महत्वपूर्ण है। इस कार्यक्रम को सोनिया गांधी जी ने उदयपुर अधिवेशन में घोषणा की थी। आ अब लौट चले अभियान के तहत कांग्रेस में लौटी गीताश्री उरांव । एससी विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोटिया ने बाल्मिकी जंयती पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह मिशन एससी एसटी, ओबीसी, और अल्पसंख्यक समुदायों से नई पीढ़ी के नेताओं का विकास करना मिशन का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि हमने देखा कि दो लोकसभा खूंटी और लोहरदगा के कॉर्डिनेशन कमिटी के नेताओं का उर्जास्तर काफी उच्चा था लेकिन दिशा देने का काम सुचारू रूप से चालने का काम लीडरशीप डेवलपमेंट मिशन ही करेगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक में कोर्डिनेशन टीम, नेतृत्व विकास मिशन का संचालन करेगी। ब्लॉक अध्यक्ष, बीसीटी का अध्यक्ष होगा जबकि एलडीएम विधानसभा कोर्डिनेटर इसका संयोजक के रूप में कार्य करेगा। एससी, एसटी ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदायों के नेताओं के उद्देश्य से एलडीएम गतिविधियों की योजना बनाने, निष्पादित करने के लिए बीसीटी को 15 दिन में एक बार बैठक करेगी। विकास मिशन की पुस्तिका का विमोचन किया गया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि एलडीएम को एससी एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को विकासित करने के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के आधार पर लागू किया जाएगा। जो इन समुदाय को सशक्तिकरण की दिशा में लगातार काम करेंगे और उनके बीच कांग्रेस पार्टी की पहुंच का विस्तार करेंगे। एससी विभाग के चेयरमैन केदार पासवान, एसटी विभाग जोसाई मार्डी, ओबीसी विभाग अभिलाष साहु, अल्पसंख्यक कांग्रेस के चेयरमैन मंजूर अंसारी ने नेतृत्व विकास मिशन कार्यक्रम को जिलाध्यक्षों एवं एलडीएम पदाधिकारियों के समन्वय के माध्यम से धरातल पर उतारने का संकल्प लिया।