आरपीएफ ने ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत दो नाबालिग बच्चों को बचाया

360° Crime Ek Sandesh Live

SUNIL KUMAR

साहिबगंज: चल रहे त्यौहारी सीजन को देखते हुए, पूर्वी रेलवे के मालदा डिवीजन के रेलवे सुरक्षा बल, आरपीएफ ने रेलवे परिसर में कमजोर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत अपने अधिकार क्षेत्र में निवारक जांच और निगरानी अभियान तेज कर दिया है। ये अभियान मालदा के संभागीय रेलवे प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन और मालदा के संभागीय सुरक्षा आयुक्त ए.के. कुल्लू कि देखरेख में संचालित किए जा रहे हैं। आज रविवार को बाकुडी रेलवे स्टेशन पर नियमित निगरानी के दौरान, बरहरवा पोस्ट के आरपीएफ कर्मियों ने देखा कि दो नाबालिग एक 14 वर्षीय लड़की और एक 17 वर्षीय लड़का संदिग्ध तरीके से प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर लक्ष्यहीन रूप से घूम रहे थे। संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि वे झारखंड के साहिबगंज के निवासी हैं।

बातचीत के दौरान पता चला कि दोनों बच्चे पारिवारिक विवाद के बाद अपने माता-पिता को सूचित किए बिना ही घर छोड़कर बाकुडी रेलवे स्टेशन पहुंच गए थे। उनकी कमजोर स्थिति को देखते हुए, आरपीएफ टीम ने बच्चों को सुरक्षित बचा लिया और आगे की आवश्यक कार्रवाई के लिए उन्हें आरपीएफ पोस्ट बरहरवा ले आई। इसके बाद, कानूनी औपचारिकताओं के पूरा होने के बाद, बचाए गए नाबालिगों को स्थापित प्रक्रियाओं के अनुसार परामर्श और पुनर्वास के लिए बाल संरक्षा मंथन, साहेबगंज को सौंप दिया गया।

Spread the love