Sunil Verma
रांची: सीएमपीडीआई ने कोल इंडिया स्थापना दिवस समापन-सह-पुरस्कार वितरण समारोह शुकवार को मनाया । इस समारोह के मुख्य अतिथि कोल इंडिया के पूर्व चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने कहा कि देश की ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने में सीएमपीडीआई की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि कोल इंडिया द्वारा प्रदत्त सभी प्रकार के कार्यों को समय सीमा के भीतर सम्पन्न की गयी। जिसमें एफएमसी परियोजनाओं (सीएसपी/साइलो) के लिए एनआईटी/दस्तावेज, भूमिगत/खुली खदान एवं परित्यक्त खदानों के लिए एमडीओ दस्तावेज, विभिन्न खनन अनुप्रयोगों में ड्रोन का उपयोग आदि शामिल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न परामर्शी सेवाओं के लिए सीआईएल की सभी सहायक कम्पनियों के पीआईए के रूप में सीएमपीडीआई की भूमिका भी उल्लेखनीय है। उन्होंने आगे कहा कि सीएमपीडीआई को गैर-कोयला खनिज क्षेत्र में गवेषण एवं परामर्शी सेवाएं प्रदान करने हेतु अपनी बड़ी भूमिका निभानी होगी। इस अवसर पर सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने कहा कि कोयला मंत्रालय ने सीआईएल के लिए 5जी कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी यूज केस लैब की स्थापना के उद्देश्य से सीएमपीडीआई को सेंटर आॅफ एक्सीलेंस के रूप में नामित किया है जिससे यह लैब कोयला खदानों के लिए 5जी एप्लीकेशन और यूज केस को डिजाइन, विकसित और प्रोटोटाइप करने का अवसर प्रदान करेगा। कोयला मंत्रालय ने सीएमपीडीआई में ह्यह्यकोयला और ऊर्जा अनुसंधानह्णह्ण के लिए मार्च] 2025 तक एक ह्यह्यसेंटर आॅफ एक्सीलेंसह्णह्ण की स्थापना करने का एक लक्ष्य रखा है। कोल इंडिया के लिए नया इन-हाउस कोल ई-आॅक्शन प्लेटफॉर्म एनआईसी के सहयोग से सीएमपीडीआई द्वारा विकसित किया गया है एवं शत-प्रतिशत आॅक्शन इसी प्लेटफॉर्म से हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस समारोह में सीएमपीडीआई के कर्मियों एवं क्षेत्रीय संस्थानों को उनके कार्यक्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया। सर्वोत्तम क्षेत्रीय संस्थान का पुरस्कार रांची स्थित क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची को प्राप्त हुआ। अधिकतम उत्पादकता वाले सर्वोत्तम ड्रिलिंग कैम्प के श्रेणी में प्रथम-गोपालपुर कैम्प, क्षेत्रीय संस्थान-7, भुवनेश्वर जबकि द्वितीय-ओरला कैम्प, क्षेत्रीय संस्थान-3, रांची को पुरस्कृत किया गया। सर्वोत्तम ड्रिल क्रिउ के लिए क्षेत्रीय संस्थान-7 के गोपालपुर कैम्प के ड्रिल सं0-आरडी-100-07 एवं ड्रिल सं0-सीएमकेआर-डब्ल्यूए-3सी-06 के क्रिउ को अधिकतम उत्पादकता के लिए सम्मानित किया गया।
