जेलश्वर महोदव मंदिर में 1008 दिये के साथ गंगा महाआरती

360° Religious

108 नयुवकों ने किया हनुमान चालीसा में लिया हिस्सा

MUKESH KUMAR
नामकुम:
खिजरी स्थित जलेश्वर महादेव मंदिर परिसर में 1008 के दिये का श्रृगांर कर गंगा आरती व 1008 नवयुवकों द्वारा लोगों हनुमान चालीसा का पंडित रोहितानंद के द्वारा आयोजन किया गया। पंडित रोहितानंद ने बताया कि बनरास के तर्ज पर सामूहिक गंगा महाआरती किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मंदिर के संस्थापक निरंजन लाल नाथ शाहदेव, विधायक राजेश कच्छप, जिप सदस्य रामअवतार केरकेट्टा, मुखिया कार्मेला कच्छप, आरती कुजूर, संयुक्ता देवी, अमूल कच्छप, बिरसा पाहन सहित अन्य लोग शामिल थे।