आरपीएफ ने रेलवे यात्री का गिरा हुआ पैसा को किया सुपूर्द

360° Crime Ek Sandesh Live

Kamesh Thakur

रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने आपरेशन अमानत के तहत जनरल कोच में निरीक्षण के दौरान पैंतीस सौ रूपये जमीन पर गिरा हुआ मिला। गिरे हुये पैसे को आरपीएफ ने यात्री को पूछताछ करने के बाद सुपूर्द किया।
रेलवे सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट ड्यूटी के प्रति विशेष सतर्कता बरत रही है। सोमवार को रेल सुरक्षा बल रांची के अधिकारी एवं कर्मचारी ट्रेन नंबर 18616 (क्रिया योगा एक्सप्रेस) में रांची से चांडिल के मध्य मार्ग रक्षण (एस्कॉर्ट ड्यूटी) पर नियुक्त थे। ट्रेन जब चांडिल स्टेशन के निकट थी, उसी समय जनरल कोच में गेट के पास निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों को पांच सौ के सात नोट कुल पैतींस सौ रूपये की राशि जमीन पर पड़ी हुई मिली। आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई, परंतु काफी देर तक कोई दावा नहीं किया गया। बाद में एक यात्री जो कोच में सो रहा था, को जगाकर पूछताछ की गई। उसने बताया कि उसके पास लेटे हुए व्यक्ति के पैसे गिर गए होंगे। जांच करने पर उस व्यक्ति (यात्री) का नाम झूलन स्वर्णकार ने स्वीकार किया कि पैतींस सौ रूपये उसके ही थे और पॉकेट से गिर गए थे। आवश्यक सत्यापन एवं पूछताछ के बाद उक्त पूरी राशि पैतींस सौ रूपये यात्री को सुपुर्द कर दी गई।