मिचौंग चक्रवात से पिपरवार का 70 प्रतिशत कोयला उत्पादन प्रभावित, खदान में खड़ी रही मशीनें

360° Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

पिपरवार : बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्से से उठे चक्रवर्ती तूफान मिचौंग के कारण पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र कोयलांचल क्षेत्र में पिछले 48 घंटों से अधिक समय में करीब 26 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड किया गया। बारिश के कारण पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के अशोका ओपन कास्ट प्रोजेक्ट का कोयला उत्पादन करीब 70 प्रतिशत से अधिक वहीं ओबी का उत्पादन कार्य भी 70 प्रतिशत से अधिक प्रभावित रहा। लगातार हो रही बारिश के कारण कोयला खदान क्षेत्र में कोयला उत्पादन कार्य में लगी मशीनें जहां-तहां खड़ी रही। अशोका परियोजना और पिपरवार परियोजना के पार्किंग में सारे हॉलपैक मशीन एवं अन्य मशीनें खड़ी रही। कोयला उत्पादन प्रभावित होने के कारण कोयला ढुलाई का कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। चक्रवाती तूफान के कारण लगातार हो रही रिमझिम बारिश खदान परिसर में फिसलन होने के कारण बड़ी वाहनों का परिचालन लगभग बंद रहा। पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में लगातार 48 घंटे से हो रही रिमझिम बारिश के कारण आउटसोर्सिंग कंपनी पीएलआर और सैनिक माइनिंग कंपनी का कार्य भी पूरी तरह से प्रभावित रहा। ओबी का उत्पादन कार्य पूरी तरह से ठप रही, सारे मशीन कैंप परिसर और खदान परिसर में खड़े रहे।