शारदीय नवरात्र में भद्रकाली मंदिर में किया गया पौधारोपण

360° Ek Sandesh Live Religious States

कई पत्रकार व मंदिर न्यास समिति के सदस्य उपस्थित

चतरा: शारदीय नवरात्र के पांचवें दिन गुरुवार को जिले के इटखोरी स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सह पर्यटन स्थल मां भद्रकाली मंदिर में पौधारोपण किया गया। यह पौधरोपण भद्रकाली के सहस्त्रलिंगम मंदिर परिसर में नियमित पूजन में प्रयोग होने वाले पान पत्ता, तुलसी समेत कई औषधीय पौधे लगाए गए। पत्थलगडा के प्रकृति प्रेमी पत्रकार जितेंद्र तिवारी और उनकी धर्म पत्नी ललिता कुमारी द्वारा उपलब्ध पौधो को मां भद्रकाली न्यास बोर्ड के सचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष विजय चौरसिया, सदस्य अशोक पांडेय, पत्रकार अनुज कुमार पांडेय, पत्रकार पंकज सिंह व अन्य की उपस्थिति में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर मां भद्रकाली न्यास बोर्ड के सचिव सिंह ने कहा कि मां भद्रकाली और यहां अन्य मंदिरों में प्रतिदिन मां के श्रृंगार व पूजन में प्रयोग के लिए धार्मिक पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण करना सबसे बड़ा पुण्य का काम है। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण का संरक्षण और मंदिर को हरा भरा रखने के लिए श्रद्धालु भी आगे आने लगे हैं। इस मौके पर मंदिर के कई पुजारी भी उपस्थित थे।