Kamesh Thakur
रांची: रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने नामकुम रेलवे स्टेशन से शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी नाम रवींद्र कुमार है। और वह बिहार के लखीसराय के निमा गांव का रहने वाला है। इनके पास से आरपीएफ ने 38 बोतल शराब बरामद किया।
रेल मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर आरपीएफ लगातार आपरेशन सतर्क के तहत विशेष चेंकिग अभियान चलाया जा रहा है। इसी दौरान रेलवे सुरक्षा बल की टीम ने नामकुम रेलवे स्टेशन पर एक संदिग्ध व्यक्ति को स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 01 पर खड़ा देखा गया, जो एक लाल रंग के टॉली बैग और एक काले रंग के पिट्टू बैग के साथ था। टीम ने शंका के आधार पर उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसकी बैग की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उसके पास से कुल 38 बोतल शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत 23 हजार रूपये बताया जा रहा है।
सभी कानूनी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद, आरपीएफ के अरक रवि शेखर ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए उसे एक्साइज विभाग रांची के हवाले कर दिया।