आरपीएफ ने तमिलनाडु में काम करने के लिए जा रही चार बालिकाओं का किया रेस्क्यू

States

Eksandeshlive Desk

लोहरदगा: लोहरदगा रेलवे स्टेशन से आरपीएफ ने तमिलनाडु में काम करने के लिए जा रही चार बालिकाओं का रेस्क्यू किया गया। जिसमें चारों बालिकाओं को रविवार को बाल कल्याण समिति लोहरदगा में प्रस्तुत कर बालिकाओं को बालिका गृह होप छत्तर बगीचा में रखा गया।‌ पुणा सोमवार को चारों बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन के द्वारा बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया गया है। बाल कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा बालिकाओं का काउंसलिंग की गई। इस दौरान बालिकाओं ने अपने दास्तान सुनाईं बच्चियां घाघरा प्रखंड के गुमला जिला के रहने वाली हैं। बाल कल्याण समिति के नियमानुसार बालिकाओं को चाइल्ड हेल्पलाइन के साथ गुमला बाल कल्याण समिति को ट्रांसफर कर दिया गया। बच्चियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रेरित किया गया। इसमें बाल कल्याण समिति की सदस्यगण मनोरमा मिंज, सुशीला कुमारी, पूजा कुमारी, बबीता कश्यप अतु थाना प्रभारी चाइल्ड हेल्पलाइन लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान के संयुक्त प्रयास से बाल व्यापार रोकने में सफलता प्राप्त हुई.

Spread the love