Reporting by
Ashok Anant
हंटरगंज (चतरा) प्रखण्ड के कटैया पंचायत अन्तर्गत दशकठवा कटैया निवासी क्षेत्र के चर्चित एवं प्रसिद्ध आर्ट कलाकार लल्लू आर्ट की माता जी का मंगलवार की सुबह स्वर्गवास हो गया। उनका अंतिम संस्कार कटैैया लिलाजन नदी मे हुआ। इस दुखद घटना से सभी की आंखे नम थी।सर दर्द की शिकायत के साथ ही इनका आकस्मिक निधन हो गया। इनके देहांत की खबर से क्षेत्रीय ग्रामीण,परिजन एवं आर्ट एसोसिएशन के सभी सदस्यों में शोक की लहर है। अंत्येषठी के मौके पर क्षेत्रीय पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनिल दास,डाॅ दिलीप कुमार, विकास वर्मा, सुबोध आर्ट, प्रिंस आर्ट, प्रितम आर्ट एवं आर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक आर्ट के अलावे सैकड़ो लोग उपस्थित हुए।
