आउटरीच कार्यक्रम सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

360°

अजय राज
प्रतापपुर(चतरा):
झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के सचिव के निर्देश पर शुक्रवार को आउटरीच कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रतापपुर के न्यू शिव मंदिर सत्संग मुहल्ला में प्रखंड के अधिकार मित्र (पीएलवी) गोविंद ठाकुर एवं नरेश प्रजापति के द्वारा संयुक्त रूप से विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। यह विधिक जागरूकता सह आउटरीच कार्यक्रम 90 दिवसीय कार्यक्रम के तहत चलाया गया। लोगों को सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं, नालसा स्किम, नशा उन्मूलन एवं नालसा हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे में जानकारी दी गई।कार्यक्रम का उद्देश्य प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में नागरिकों को कानूनी जानकारी प्रदान करना और केंद्र तथा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम के मौके पर बसंत विश्वकर्मा, रवि कुमार गुप्ता, अर्जुन कुमार, योगेंद्र प्रजापति, पिंटू कुमार, सूरज कुमार सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।