पिपरवार : पिपरवार परियोजना में माइनिंग सरदार के पद पर कार्यरत 56 वर्षीय सीसीएल कर्मचारी राम बिजय सिंह की दिन दहाड़े दो गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना खलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के निकट हथियारबंद अपराधियों के द्वारा रविवार की सुबह करीब 9.15 बजे घटी। राम बिजय सिंह रविवार की सुबह ड्यूटी जा रहे थे, इस दौरान पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक कार्यालय के निकट इन्हें गोली मारी गई, सड़क के किनारे पड़े होने की सूचना पर सहयोगी सीसीएल कर्मचारियों में गुरदयाल सिंह और केपी यादव ने उन्हें पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के उपरांत उन्हें मृत घोषित कर दिया। रामविजय सिंह के हत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है खलारी पुलिस और पिपरवार पुलिस के द्वारा इस मामले की गहराई से जांच की जा रही है। इधर इनमोसा के नेताओं के द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल नियुक्ति पत्र दिए जाने की मांग को लेकर शव को उठाने से रोक दिया, बाद में पिपरवार प्रबंधन के द्वारा तत्काल नियुक्ति पत्र दिए जाने का आश्वासन दिया गया है उसके बाद कागजी प्रक्रिया पूरा करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है इस हत्याकांड को लेकर पूरे खलारी-पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में दशरथ का माहौल बना हुआ है। गोली कांड की घटना के बाद अस्पताल पहुंचने वाले सहयोगी सीसीएल कर्मचारियों में गुरदयाल सिंह ने बताया कि सड़क पर पड़े होने की सूचना के बाद हम लोग उन्हें उठाकर पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया था। लेकिन अभी तक हत्या क्यों हुई इसका पता नहीं चल सका है। राम बिजय सिंह की हत्या के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। सीसीएल कर्मचारी की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना की सूचना के बाद पिपरवार क्षेत्र के महाप्रबंधक सीबी सहाय, अशोका परियोजना पदाधिकारी संजय कुमार पिपरवार क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर सांत्वना दिया। इस अवसर पर मैनेजर एसके सिंह, राजेंद्र कश्यप, शिशिर गर्ग, एसके महतो, यूनियन प्रतिनिधि, इनमोसा के पदाधिकारी समेत अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष गोली मारकर हत्या किए जाने की जानकारी मिलने पर खलारी डीएसपी अंकिता राय, खलारी थाना प्रभारी फरीद आलम, पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, सब इंस्पेक्टर रूपेश कुमार महतो, मैक्लुस्कीगंज थाना प्रभारी राणा जंगबहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे थे।