अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की जांच के लिए तिथियां निर्धारित

360° Ek Sandesh Live States

NUTAN

लोहरदगा: शुक्रवार को कार्यालय जिला निर्वाचन पदाधिकारी – सह- उपायुक्त, लोहरदगा ने निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग में प्रत्येक अभ्यर्थी को व्यय पंजी का निरीक्षण के लिए अनुसूची तैयार करना है। अभ्यर्थियों के व्यय पंजी की जांच के लिए 03 तारीखें इस प्रकार नियत की जाएगी कि दो निरीक्षणों के मध्य का अंतराल कम से कम तीन दिन हो और अंतिम निरीक्षण मतदान के दिन से तीन दिन से अधिक न हो।‌ उक्त तिथियों को अभ्यर्थी स्वयं या अपने निर्वाचन अभिकर्त्ता के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति द्वारा व्यय प्रेक्षक / लेखादल / निरीक्षण के लिए पदाभिहित अधिकारी के सम्मुख व्यय पंजी प्रस्तुत करेगें।‌ अभ्यर्थियों के व्यय पंजी के निरीक्षण हेतु तीन तिथियों का निर्धारण निम्न प्रकार किया जाता है प्रथम जाँच की तिथि : दिनांक 02.11.2024 (शनिवार), द्वितीय जाँच की तिथि : दिनांक 06.11.2024 (बुधवार), तृतीय जांच की तिथि दिनांक 10.11.2024 (रविवार),निरीक्षण का समय सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक है। निरीक्षण स्थल पर निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग, कार्यालय राज्य-कर संयुक्त आयुक्त, लोहरदगा अंचल, लोहरदगा है। उक्त जानकारी निर्वाची पदाधिकारी, 72-लोहरदगा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र ने दी।