sunil Verma
रांची : झारखंड विधानसभा अपना स्थापना दिवस कल मनायेगा । इस स्थापना दिवस कार्यक्रम का उद्धाटन विधिवत राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन करेंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित तमाम विधायक, मंत्री मौजूद उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष रबीनंद्रनाथ महतो,संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम,नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सतारूढ़ दल के मुख्य सचेतक नलिन सोरेन समेत मंत्री व सता पक्ष व विपक्ष के विधायक उपस्थित रहेंगे। इस बार का स्थापना दिवस काफी खास होने वाला है। स्थापना दिवस कार्यक्रम की शुरूआत दिन के 11 बजे से होगी। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में बॉलीवुड सिंगर जावेदन अली और गजल गायक कुमार सत्यम की प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की रूपरेखा लगभग तैयार हो चुकी है। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के क्रम में फिल्मी गानों के साथ-साथ हास्य भी होगा। हास्य कलाकार रविंद्र सोनी भी अपनी प्रस्तुति देंगे। पूरा कार्यक्रम दो हिस्सों में होगा। पहले हिस्से में उत्कृष्ठ विधायक को सम्मान दिया जाएगा। इसके बाद झारखंड के कुछ पुलिस कर्मियों और जवानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इनका चयन देश की सीमा पर वीरता दिखाने, नक्सल अभियानों में उनकी कर्तव्यनिष्ठा और शांतिकाल में वीरता प्राप्त करने से किया गया है। कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और10वीं-12वीं के छात्र होंगे सम्मानित । विधानसभा से मिली जानकारी के अनुसार अब तक जो कार्यक्रम तय हुआ है, उसके अनुसार स्थापना दिवस कार्यक्रम के दौरान बोर्ड की परीक्षा में टॉप करने वालों को भी सम्मानित किया जाएगा। वहीं सामाजिक क्षेत्र में योगदान देने वाले राष्ट्रपति पदक से सम्मानित और चंद्रयान-3 मिशन में झारखंड के शामिल राज्य के वैज्ञानिकों को भी सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त त्रैमासिक पत्रिका उड़ान समेत अन्य पुस्तकों का विमोचन होगा। सम्मानित होने वाले व्यक्तियों में संयुक्त सचिव मिथिलेश कुमार मिश्रा,अवर सचिव विष्णु पासवान, प्रशाखा पदाधिकारी निलेश कुमार सिंहऔर नियाज अहमद ,वरीय सचिवालय सहायक तापस कुमार यादव एवं अनुसेवक माइकल लकड़ा है।