Eksandeshlive Desk
हंटरगंज: प्रखण्ड मे आयोजित सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के अन्तर्गत पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम मे अबुआ आवास योजना को लेकर हलचल बनी हुई है,लोग तरह तरह के वार्तालाप करते नजर आ रहे हैं। इस सबंध मे जब आवेदक से जानकारी के दौरान बातचीत की गई तो इस क्रम मे नाम प्रदर्शित नही करने के तथ्य पर कई आवेदकों ने बताया की हमने शिविर मे जाकर अबुआ आवास का आवेदन भरा था लेकिन सत्यापन करने वाले कर्मी के लाॅगईन मे नही दिखाने की बात कही जा रही है जबकी मैं वर्षों से कच्चे आवास मे गुजर बसर करने को बाध्य हूँ। इस बीच कुछ लोगों ने कहा की हमने आवेदन जमा किया था जिसे मौके पर आनलाइन ना करके बाद मे कर देने की बात कही गई थी लेकिन नही किया गया, पंचायत प्रतिनिधि इसे पक्ष विपक्ष तथा वोट बैंक दृष्टिकोण से कार्य करवा रहे हैं जबकी जनहित विकास कार्यों को सम्मान दृष्टिकोण से देखा जाना चाहिए। कुछ लोगों ने इसे लेकर भ्रष्टाचार तो कुछ ने सत्यापन कार्य मे भी अनियमितता बरतने की बात की तो कुछ लोगों की शिकायत है की मैं उस दिन वारिस के कारन नही पहूँच सका दुसरे दिन जब हमने मुखिया जी से बात की तो लाॅगिन बन्द हो जाने की बात कही गई।