Eksandeshlive Desk
पिपरवार : पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बचरा दक्षिणी पंचायत और बचरा उत्तरी पंचायत में रहने वाले लोगों का जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने का कार्य टंडवा प्रखंड में शुरू कर दिया गया है। ज्ञात हो कि बचरा का नगर पंचायत से हटाकर पुनः पंचायत बनाने के बाद से इन दोनों पंचायत का डिजिटल हस्ताक्षर कैंसिल कर दिया गया था, जिसके कारण इन दोनों पंचायत के लोगों का जन्म प्रमाण पत्र और मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने का कार्य पूरी तरह से बंद हो गया था, जिसको लेकर लोगों को काफी परेशानी हो रही थी, जनता की परेशानियों को देखते हुए पिपरवार क्षेत्र के समाजसेवी धीरेंद्र कुमार शर्मा ने अक्टुबर महीने में चतरा उपायुक्त को पत्र लिखकर डिजिटल हस्ताक्षर को पुनः चालू करने की मांग की थी। चतरा उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने के करीब तीन महीने के बाद इन दोनों पंचायत का डिजिटल हस्ताक्षर शुरू हो पाया है, उसके बाद महीनों से टंडवा प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगा रहे बचरा दक्षिणी पंचायत और बचरा उत्तरी पंचायत के लोगों ने राहत की सांस ली है।