अच्छाइयों को साथ लेकर एक संकल्प के साथ नव वर्ष में प्रवेश करें: पूर्व मंत्री एनोस एक्का

360° Ek Sandesh Live Politics

अलविदा 2023 स्वागत 2024 के दो दिवसीय नागपुरिया कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए पूर्व मंत्री एनोस एक्का

Amit Ranjan

सिमडेगा: कोलेबिरा प्रखंड के सांस्कृतिक कार्यक्रम समिति कोलेबिरा के द्वारा कोलेबिरा प्रखंड के चेक नाका मैदान में अलविदा 2023 और स्वागत 2024 के उपलक्ष में दो दिवसीय नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद अपने सभी पदाधिकारी के साथ नव वर्ष की शुभकामनाएं देने के लिए कोलेबिरा प्रखंड वासियों को एक मंच दिया है जहां सभी मिलकर पुराने वर्ष की विदाई और नए वर्ष की स्वागत एक साथ मिलकर कर सके। इस कार्यक्रम के पहले दिन मुख्य अतिथि पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री एनोस एक्का उपस्थित हुए। समिति के संरक्षक सह जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेन प्रखंड प्रमुख दूतामी हेमरोम प्रखंड विकास पदाधिकारी बिरेंदर किंडो कोलेबिरा अंचल अधिकारी अनूप कच्छप कोलेबिरा कोलेबिरा पंचायत के मुखिया के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के पदाधिकारीयों ने मुख्य अतिथि का मंच पर स्वागत किया। संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि, संरक्षक गण और समिति के पदाधिकारी ने मिलकर फीता काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की। स्वागत भाषण में समिति के अध्यक्ष बदरुद्दीन अहमद ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि कोलेबिरा में यह एक अनूठा पहल है। हम सभी अपने बीते वर्ष जिस प्रकार बिता हो उसे भूल कर एक नए संकल्प के साथ नव वर्ष में प्रवेश करें।

मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम मानव जीवन में एक प्रेरणा लाता है। हम अपने बीते हुए वर्ष में जो भी गलतियां की है हमें उन सब को भुलाते हुए आने वाले नववर्ष के लिए एक संकल्प लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है। पुराने वर्ष की जो अच्छाई हो उसे आगे लेकर चलना है और नववर्ष में भी कुछ अच्छा करके दिखाना है। इसी संकल्प के साथ आगे बढ़ना है। युवा से अपील है कि वह अपने नव वर्ष में संकल्प ले कि हम नशा से दूर रहेंगे और अपने क्षेत्र को नशा मुक्त बनाएंगे। मेरी ओर से आने वाले नववर्ष की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं हैं।कार्यक्रम को शांतिपूर्वक 2023 का विदाई करें और 2024 नव वर्ष का स्वागत करें जिससे आने वाले वर्ष हमारे लिए हमारे परिवार के लिए हमारे जिले के लिए और हमारे प्रदेश के लिए अच्छा हो। इसके पूर्व समिति के संरक्षक जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंगे कहा कि हम सभी मिलकर इस दो दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रम को कोलेबिरा के लिए ऐतिहासिक बनाएंगे। हम सभी मिलकर आने वाले वर्ष का स्वागत करेंगे। जो कोलेबिरा के लिए ऐतिहासिक पल होगा। हम 31 दिसंबर के मध्य रात्रि को इस स्थान और मंच पर एक साथ होंगे और हम सभी पुराने वर्ष को अलविदा कहेंगे और नव वर्ष का स्वागत करते हुए आने वाले वर्ष में सभी का कल्याण हो भला हो इसकी कामना करते हुए आगे बढ़ेंगे।