अदाणी फाउंडेशन ने 150 टीबी रोगियों को दिया पोषण पैकेट, टीबी रोगियों के पोषण और स्वस्थ जीवन की दिशा में बड़ा कदम

Health

Eksandeshlive Desk

गोड्डा : प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत अदाणी फाउंडेशन, गोड्डा द्वारा जिले के 300 इलाजरत टीबी रोगियों को गोद लेने की पहल की गई है। इस कड़ी में मंगलवार को नगर परिषद गोड्डा क्षेत्र के 150 टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार पैकेट वितरित की गई, जबकि शेष 150 रोगियों को कल 13 अगस्त 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोड़ैयाहाट में पैकेट दी जाएगी। कार्यक्रम का शुभारंभ गोड्डा उपायुक्त अंजली यादव, अदाणी पावर प्लांट के सीबीओ प्रसून चक्रवर्ती और गोड्डा सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. सुभाष चन्द्र शर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा सभी टीबी रोगियों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है, परंतु सही समय पर दवा, पौष्टिक आहार और सामुदायिक सहयोग रोगियों के स्वस्थ होने की गति को तेज करता है। अदाणी फाउंडेशन ने इस दिशा में एक अनुकरणीय कदम उठाया है, जो न केवल मरीजों के लिए सहायक है, बल्कि समाज में टीबी के प्रति जागरूकता भी फैलाता है।

अदाणी पावर गोड्डा के प्लांट हेड श्री प्रसून चक्रवर्ती ने कहा, “अदाणी फाउंडेशन का उद्देश्य सिर्फ आर्थिक सहयोग नहीं बल्कि रोगियों के जीवन में वास्तविक बदलाव लाना है। पौष्टिक आहार पैकेट रोगियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर उन्हें टीबी से लड़ने में मदद करेगी।” कार्यक्रम में मौजूद जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ. कुमार प्रीतम दत्ता ने अदाणी फाउंडेशन के इस योगदान को “स्वस्थ गोड्डा” के लक्ष्य की दिशा में एक मजबूत पहल बताया और कॉरपोरेट, सहकारी संस्थान, जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दल, एनजीओ तथा समाज के अन्य हितधारकों से भी ऐसे प्रयासों में सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर अदाणी फाउंडेशन के सीएसआर हेड संतोष सिंह, रोहित भारती, अभय वर्मा, दीपक कुमार, विजय कुमार ठाकुर सहित कई सदस्य एवं नगर परिषद प्रतिनिधि मौजूद रहे। अदाणी फाउंडेशन का यह प्रयास न केवल टीबी मुक्त गोड्डा के सपने को साकार करने की दिशा में एक ठोस कदम है, बल्कि कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) की सच्ची भावना का भी उदाहरण है.

Spread the love