अधिवक्ता को चाकू मारकर किया घायल, ईलाज के क्रम में हुई मौत

Crime Ek Sandesh Live

एसआईटी को 72 घंटे के अन्दर काण्ड उद्भेदन का निर्देश

KAMESH THAKUR

रांची : सुखदेवनगर थाना अन्तर्गत ग्राम-महुआटोली में गोपी कृष्णा (अधिवक्ता), पिता-दिनेश प्रसाद वर्मा, सा0-महुआटोली, थाना सुखदेवनगर, जिला-राँची को चाकू मारकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया, जिन्हे ईलाज हेतु पुलिस द्वारा तुरंत रिम्स पहुँचाया गया। जहाँ ईलाज के क्रम में इनकी मृत्यु हो गयी।
चाकू मारने में संलिप्त अज्ञात अपराधकर्मियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक नगर, राँची के नियंत्रण में प्रकाश सोय, पुलिस उपाधीक्षक, कोतवाली के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है, जिसमें दुसरू बान सिंह, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), प्रभात बेक, पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), पु0नि0 मनोज कुमार, थाना प्रभारी, सुखदेवनगर, पु0नि0 रंजीत कुमार सिन्हा, थाना प्रभारी, कोतवाली, अ0नि0 संजीव कुमार, अ0नि0 कुमार गौरव, अ0नि0 उमेश चन्द्र महतो, अ0नि0 नवीन कुमार एवं स0अ0नि0 शाह फैशल को शामिल किया गया है। घटना का तत्काल अनुसंधान आरम्भ कर दिया गया है। अनुसंधान के क्रम में एफएसएल की टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया और एफएसएल की टीम के द्वारा छानबीन की गयी। आसपास के लोगो का बयान घटना के संबंध में लिया गया। अबतक के अनुसंधान से यह ज्ञात हुआ है कि इस घटना को दो अपराधियों ने कारित किया है, जिसके पहचान का प्रयास एसआईटी के द्वारा किया जा रहा है। इस घटना से मर्माहत अधिवक्ताओं की सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन के नेतृत्व में वरीय पुलिस अधीक्षक राँची के साथ न्यायायुक्त राँची की उपस्थिति में बैठक हुई। वरीय पुलिस अधीक्षक ने अधिवक्ताओं को आश्वस्त किया है कि इस कण्ड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी को राँची जिला पुलिस ने सर्वोच्च प्राथमिकता में रखा है। एसआईटी को 72 घंटे के अन्दर काण्ड के उद्भेदन का निर्देश दिया गया है।