Kamesh Thakur
रांची: खलारी थाना क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्या मन्दिर पुरानीराय के समीप तेज रफ्तार कार हुई दुर्धटनाग्रस्त। बाल-बाल बचा कार सवार लोग। बताया जाता है कि कार रांची से चुरी की ओर जा रहा था। इसी बीच स्कूल के बाउण्ड्री से टकराते हुए नाला मे पलट गया। उक्त कार चुरी मे कार्यरत सीसीएल कर्मचारी का बताया जा रहा है।