अधूरी सड़क बनाकर राशि निकासी करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप

360° Crime Ek Sandesh Live

Eksandeshlive Desk

धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन ने मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन कर जिले के सोनारडीह, एगारकुंड, बस्ताकोला, गोविंदपुर, बलियापुर, निरसा इत्यादि स्थानों से आए लोगों की फरियाद सुनी।इसमें सोनारडीह से आए ग्रामीणों ने उपायुक्त को बताया कि मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सोनारडीह में आदर्श कॉलोनी से तिवारीडीह तक की 1.6 किलोमीटर सड़क निर्माण में मात्र 20 से 25% कार्य किया गया है। अधूरा कार्य के बावजूद योजना की पूरी राशि की निकासी कर ली गई है। ग्रामीणों ने उपायुक्त से मामले में उचित कारवाई करने का अनुरोध किया। मामले पर त्वरित संज्ञान लेते हुए उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त को इसकी विस्तृत जांच करने को कहा जनता दरबार में घनी आबादी के बीच विस्फोटक कारखाना स्थापित करने, भूमि पर जबरन काम रुकवाने, फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन की बिक्री करने, भूमि अधिग्रहण होने के बाद मुआवजा नहीं मिलने, गांव में सड़क निर्माण कराने, गंभीर रोग से ग्रसित व्यक्ति के इलाज के लिए सहायता प्रदान करने सहित अन्य आवेदन प्राप्त हुए।

उपायुक्त ने आमजनों की समस्या का समाधान करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया।जनता दरबार में प्रभारी पदाधिकारी जन शिकायत कोषांग नियाज अहमद मौजूद थे।

Spread the love