ओडिशा के बालासोर जिले में बीते 2 जून की शाम भीषण रेल हादसा हो गया है. इस दुर्घटना में अब तक कुल 288 लोगों की जान चली गई है. वहीं 900 से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना है.
इतने बड़े रेल हादसे के कारण झारखंड और बंगाल से आने-जाने वाली ट्रेनों की आवाजाही पर कुछ बदलाव किया गया है. कुछ ट्रेनों के रुट में बदलाव कियी गया है. वहीं कुछ ट्रेनों को रद्द भी कर दिया गया है.
इन ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है
आधिकारीक जानकारी के अनुसार बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस के रूट को डायवर्ट कर दिया गया है. अब ये ट्रेन अपने निर्धारित रूट की बजाय मुरी, चांडिल, सिनी, डांगोवापोसी, जरोली, नयागड़, जखपुरा से होकर चलेगी.
आनंदविहार – पुरी एक्सप्रेस और शालीमार-चेन्नई सेंट्रल एक्सप्रेस राजाबेड़ा होकर चलेगी.
जानकारी के मुताबिक इस घटना के बाद बीती रात ही जगन्नाथ एक्सप्रेस और हावड़ा मैसूर एक्सप्रेस के रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया था.
इन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है
ट्रेन संख्या (12837) हावड़ा-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस को रद्द किया गया.
ट्रेन संख्या (12895) शालीमार-पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द ट्रेन संख्या (20831) शालीमार- संबलपुर महिमा गोसांई एक्सप्रेस रद्द
ट्रेन संख्या (12863) हावड़ा-बेंगलुरु सुपरफास्ट एक्सप्रेस रद्द
ट्रेन संख्या (12839) हावड़ा-मद्रास मेल रद्द
ट्रेन संख्या (02837) संतरागाछी-पुरी एक्सप्रेस को रद्द किया गया है
हटिया और रांची रेलवे स्टेशन के लिए हल्पलाइन नंबर जारी
भांगाबाजार में रेल पटरी उतरने का कारण केजीपी रेल डिवीजन ने यात्रियों के लिए रांची और हटिया स्टेशनों का हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. ट्रेन से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल किया जा सकता है.
रांची स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
0651 27 87260
0651 27 87070
हटिया स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
9431351063
0651-2600091
0651-27 88888
रांची स्टेशन हेल्पलाइन नंबर
0651 27 87260
0651 27 87070
9835921950