Eksandeshlive Desk
बड़कागांव/केरेडारी : केरेडारी थाना क्षेत्र के ग्राम कंडाबेर बरियातू के ज्ञान ज्योति स्कूल के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बरियातू निवासी ननक साव के पुत्र योगेंद्र कुमार साव के छाती में (उम्र 29) गोली मार दी. मृतक के साथी एवं एक अन्य परिजन के द्वारा बड़कागांव अस्पताल इलाज हेतु लाया गया जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनामिका कुमारी ने जाच कर बताया कि गोली लगने के कारण पहले अस्पताल पहुंचने से पहले ही योगेंद्र कुमार साव की मौत हो चुकी थी. घटना बुधवार शाम 6:30 बजे संध्या की है.
घटना के संबंध में मृतक के साथी साहेब कुमार ने बताया कि हम लोग हटरीया टांड़ बेलतू मेला से अपने मोटरसाइकिल टीवीएस राइडर से अपना घर बरियातू जा रहे थे. इसी दौरान ज्ञान ज्योति स्कूल के पास दो मोटरसाइकिल अज्ञात युवक ओवरटेक कर दो गोली चलाई . एक गोली पीछे बैठे साहेब कुमार के कनपटी से होते हुए गुजरी. जिससे वह बाल बाल बच गया. जबकि दूसरी गोली मोटरसाइकिल चला रहे युवक योगेंद्र कुमार साव के छाती में गोली लगी. जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल होने के बाद साहेब कुमार अपने संबंधी रामचंद्र साव को बुलाया. दोनों युवक गोली लगे युवक को बड़कागांव अस्पताल इलाज हेतु लाया. घटना की सूचना पाकर परिजन बड़कागांव अस्पताल पहुंचे. युवक को मृत्यु देखकर लोगों का बुरा हाल था. मृतक के परिजानो ने बताया कि योगेंद्र कुमार अपने पीछे पत्नी ममता देवी, 7 वर्षीय पुत्र अमित कुमार एवं 6 वर्षीय पुत्र मनु कुमार छोड़ गए.