Amit Ranjan
सिमडेगा/कोलेबिरा: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक की मौत एक घायल। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोलेबिरा गुमला नेशनल हाईवे 143 डॉन बॉस्को स्कूल के समीप संध्या सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गया बिहार ग्राम निवासी धनंजय मिस्त्री, पिता राजेंद्र मिस्त्री डॉन बॉस्को स्कूल में फर्नीचर का काम करता था। वह किसी कार्य को लेकर देवनदी मोड की ओर घूमने आया था। वापस लौट के क्रम में जैसे ही डॉन बॉस्को स्कूल के समीप पहुंचा अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। जिससे जिससे धनंजय गंभीर रूप से घायल हो गया। तत्पश्चात 108 एंबुलेंस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां इलाज के क्रम में धनंजय की मौत हो गई। वही कोलेबिरा पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई करते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा भेज दिया।