Eksandeshlive Desk
खूंटी: खूंटी थाना अंतर्गत बाजार टांड और सदर अस्पताल के समीप मुख्य पथ पर बनी पुलिया के नीचे शनिवार को एक अज्ञात पुरुष का शव बरामद किया गया। पुलिया के नीचे जलापूर्ति की पाइप लाइन में झूल रहे शव पर जब लोगों की नजर पड़ी, तो इसकी सूचना खूंटी थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही खूंटी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा।
आशंका व्यक्त की जा रही है कि शुक्रवार को साप्ताहिक हाट के दिन देर शाम वह व्यक्ति संभवत: नशे की अवस्था में पुलिया में लेटा अथवा बैठा होगा और पुलिया से नीचे गिरकर उसकी मौत हो गई होगी। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर गहराई से पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है। पोस्टमार्टम के बाद शव को सुरक्षित रख लिया गया है। पुलिस फिलहाल शव की पहचान में जुटी है।