NUTAN
लोहरदगा: शुक्रवार को लोहरदगा जिला के हरमू पंचायत लिंगेश्वर नाथ शिव मंदिर प्रांगण में एवं आरिया पंचायत के मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर बरवाटोली के पदाधिकारी द्वारा बैठक की गई। जिसमें आगामी 4 जून को होने वाली कलश यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया।जिसमें बतलाया गया कि मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर का द्वितीय वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाने हेतु अनेकों जगहों में बैठक की जा रही है। जिसमें मताएं बहाने राम भक्तों को बतलाया जा रहा की 4 जून दिन मंगलवार को सुबह 5:30 बजे भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया है। जो की सिठीयो नदी से कलश लेकर बरवाटोली स्थित मनोकामना सिद्धि दुर्गा मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी।जिसमें गांव नगर जिला के माताएं बहनों को कलश यात्रा में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। और जो भी लोग दूर-दराज से कलश यात्रा में आना चाहते हो और उस गांव में गाड़ी टेंपो की व्यवस्था नहीं हो तो वह मंदिर कमेटी से संपर्क कर वहां के लिए गाड़ी या टेंपो की व्यवस्था मंदिर कमेटी के द्वारा ले सकते हैं।कलश यात्रा को भव्य बनाने के लिए मंदिर कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य गण लगे हुए हैं मौके पर उपस्थित सचिन कुमार साहू, चंदन गोयल, शशि सिंह,चंदन गोप, पीयूष अग्रवाल, अनुभव कासकार, कृष्ण यादव आदि राम भक्त शामिल थे।