ऐतिहासिक विश्व आदिवासी दिवस समारोह का किया गया आयोजन

360° Ek Sandesh Live

Eksandesh Desk

बालूमाथ: शुक्रवार को बालूमाथ के होटल रोज गार्डन में लोहरा समाज के द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में एक दिन पूर्व  एकदिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस को ऐतिहासिक बनाने पर जोर दिया गया। इस एकदिवसीय कार्यशाला के आयोजन की अध्यक्षता रामवृक्ष लोहरा के द्वारा की गई तथा मंच का संचालन दीपक लोहरा व फूलदेव लोहरा के द्वारा संयुक्त रूप से की गई।इस सभा के आयोजन का मुख्य उद्देश्य आदिवासी समाज से जुड़े सभी जातियों को उनके हक और अधिकार से अवगत कराना था।

इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में बालूमाथ के मुखिया नरेश लोहरा को आमंत्रित किया गया था।नरेश लोहरा ने अपने भाषण कि अभिव्यक्ति में आदिवासी समाज के पारंपरिक कला , संस्कृति, परिवेश ,एवं उनके पूर्वजों के धरोहरों को संरक्षित रखने कि बात कही।उनके द्वारा इस सभा में लोगों को जागरूक किया गया कि कैसे हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों का बलिदान दे कर हमारे प्राकृतिक धरोहरों जैसे जल , जंगल , जमीन को संरक्षित रखा। कैसे आज भी आदिवासी समाज को पिछड़ेपन का दंश झेलना पड़ रहा है।कैसे आज भी आदिवासी को हीन भाव से देखा जाता है।उन्होंने बताया कि विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के पीछे उद्देश्य यह था कि आदिवासियों के सांस्कृतिक विरासत, रीति रिवाजों , भाषाओं और दृष्टिकोण को संरक्षित करने और सम्मान देने के लिए अनुस्मारक के रूप में कार्य करना , जन जागरूकता फैलाना तथा स्वदेशी समूहों के बीच एकता को बढ़ावा देना था।मौके पर मुखिया नरेश लोहरा ,बिनोद लोहरा ,मनोज लोहरा,चंद्रशेखर लोहरा,सुनील लोहरा,महिमा कुमारी , रागनी कुमारी , तुलसी राम ,रामकुमार राम एवं अन्य ग्रमीण मौजूद रहे।

Spread the love