Ranchi: बसंत मेले के दूसरे दिन गणगौर सिंधारा का उत्सव मनाया गया . राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल , राष्ट्रीय सचिव रूपा अग्रवाल की उपस्थिति में शाखा अध्यक्ष नैना मोर के साथ हमने गणगौर के गीत और कामना की मां गणगौर हमारे घर में पधारे।वरिष्ठ सदस्यों ने बहू बेटियों एवं छोटी मेंबरों का लाड-चाव किया । होली और गणगौर के गीतों पर सभी ने जमकर ठुमके लगाए ।एक से बढ़कर एक मजेदार गेम में सभी बहनों ने जमकर मस्ती की और
स्वादिष्ट नाश्ते का आनंद लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में गीता डालमिया ,मंजू केडिया ,बिना मोदी , मधु सराफ, रीता केड़िया, बबीता नारसरिया , सरिता अग्रवाल, अनु पोद्दार ,रीना सुरेखा, मंजू गाडो़दिया, जया विजावत, छाया अग्रवाल, साक्षी केजरीवाल, सीमा पोद्दार, एवं मंच के अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।