चतरा: बाबा घाट मैदान में अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा शताब्दी 100 वर्ष पर भब्य समापन समारोह का आयोजन किया गया। समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वपन घोष, भारत सरकार के केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी, प्रदेश अध्यक्ष पीतांबर दास यादव, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश यादव, बरही विधायक अकेला यादव, पूर्व बरही विधायक सह मंत्री मनोज यादव, नीलम देवी, रंजन यादव, बलवंत कुमार यादव और अरुण यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह में आयोजक समिति के द्वारा उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा समारोह के दौरान अपनी मांग रखते हुए कहा कि देश को आजाद करने में हम अहीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी।पर आज तक हम यादवों को अधिकार से वंचित रखा गया। जिस तरह शिख रेजिमेंट ,राजपूत रेजिमेंट है उसी प्रकार हम अहीरों को फौज में अहीर रेजिमेंट का सम्मान मिले। साथ ही जय यादव, जय माधव की जयघोष और तालिया की गड़गड़ाहट से संपूर्ण बाबा घाट मैदान गूंज उठा। समारोह में यदुवंशियों को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि अहीर रेजिमेंट हमारा हक है ,मैं आपकी आवाज बनकर संसद में इसे उठाउंगी। गगन यादव ने समापन समारोह में उपस्थित समस्त यदुवंशियों संबोधित किया और उन्हें समाज को एकता, एकजुटता बनाने, समाज के भूखे लोग को भोजन, रोने वाले लोगों आंसू पोछने, सहयोग आदि की शपथ दिलाई गई।