समसेरा ने गांगुटोली को हराकर जीता 32वी एसके बागे महिला हॉकी टूर्नामेंट का खिताब

Ek Sandesh Live Sports

सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की खिलाड़ियों के सपनों को साकार कर रहा है महिला हॉकी की नर्सरी संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह

AMIT RANJAN

सिमडेगा/कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह में आयोजित 32 वी एस के बागे मेमोरियल महिला हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच समसेरा बनाम गंगुटोली के बीच खेला गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि में कोलेबिरा विधायक नमन विकसल कोनगाड़ी के प्रतिनिधि रावल लकड़ा, कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि श्याम लाल प्रसाद, सुलभ नेल्सन, स्वर्गीय एसके बागे के पुत्र संजीव बागे, उनकी धर्मपत्नी माधुरी बागे के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात खेल मैदान में बॉल को हिट कर फाइनल मैच की शुरुआत की।

जहां समसेरा बनाम गंगुटोली के बीच कांटे की टक्कर हुई जिसमे समसेरा के खिलाड़ियों ने 32वी एसके बागे हॉकी टूर्नामेंट चैम्पियनशिप 2023 पर अपना कब्जा जमाया। खेल अवधि में मध्यांतर से पहले समसेरा की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 1 गोल प्रतिद्वंदी टीम को दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। वही खेल अवधि के दूसरे हाफ़ में गांगुटोली की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया पर अवसर को गोल में तब्दील न कर सके। समसेरा की टीम ने 1-0 से गांगुटोली की टीम को पराजित करते हुए खिताब अपने नाम कर लिया। मैच के दौरान दोनों ही टीम की खिलाड़ियों ने अपने दम-खम को खेल के मैदान में बनाये रखते हुए शानदार खेल का प्रर्दशन किया वही तीसरे व चौथे स्थान के पोजीशन मैच में बरवाडीह की टीम ने जलडेगा की टीम को 1-0 से हराकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच में प्लेयर ऑफ द सीरीज संत जेवियर उच्च विद्यालय बरवाडीह के खिलाड़ी मटिंडा केरकेट्टा, हाईएस्ट गोल स्कोरर अनारिता लुगुन को मिला। जिन्होंने पूरे टूर्नामेंट में 10 गोल किया। बेस्ट गोलकीपर समसेरा की एडलिन एक्का, बेस्ट डिफेंडर गांगुटोली की रानी कुमारी व सबसे अनुशासित टीम का पुरस्कार बरवाडीह बी टीम को मिला। अवसर पर मुख्य अतिथि ने स्व एसके बागे की जीवनी पर प्रकाश डाला एव खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हमारे क्षेत्र मे प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। अभावों के बीच रहते हुए भी हॉकी में खिलाड़ियों ने एक मुकाम हासिल की है। जैसे सलीमा ने ओलोम्पिक में जगह बनाई अगर हॉकी खेल के माध्यम से अपनी जिंदगी बनानी है तो किसी भी परिस्थिति में हॉकी खेलिए इसके माध्यम से भी रोजगार के अवसर मिलते हैं। आपके निरंतर अभ्यास से एक दिन सफलता जरूर मिलेगी। आज खेलने वाले बच्चियों के समक्ष सभी द्वार खुले हैं। खेल को खेल दृष्टिकोण से खेलें। अंत में उन्होंने कहा सिमडेगा महिला हॉकी की नर्सरी की नींव इस विद्यालय के मैदान में फाउंडर मेंबर थेओडोर किड़ो फादर आनंद शिक्षाविद एसके बागे विजय कुल्लू सत्यनारायण प्रसाद के द्वारा सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों को साकार करने के लिए जो उन्होंने सपना देखा था व सपना पूरा होता दिख रहा है। इसी मैदान से खेलकर कई अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों निकले है। इस अवसर पर महिला हॉकी की सिमड़ेगा में नीव रखने वाले विजय कुल्लू फादर, प्रखंड प्रमुख दुतामी हेमरोम, ब्रिसियुस तिर्की, अभिजीत साहू, डॉन बॉस्को स्कूल के प्राचार्य ज्योतिष किड़ो, गांगु मरांडी, एलेग्जेंडर कुल्लू, सुमिलन मिंज. फ्रांसिस जेवियर केरकेट्टा, अंपायर संजय डांग, जोन होरो के अलावे गणमान्य लोग उपस्थित थे।