अखिल घाटी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन

360° Ek Sandesh Live Sports

Eksandeshlive Desk

हजारीबाग: दामोदर घाटी निगम के हजारीबाग परियोजना में 29 से 01 दिसंबर तक अखिल घाटी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन डीवीसी क्लब में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह आज आयोजित किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि संजय कुमार, निदेशक(भूसंवि) व परियोजना प्रमुख, दाघानि, हजारीबाग थे जिन्होंने दाघानि परिसर में डीवीसी का झण्डोत्तोलन करके इस प्रतियोगिता का विधिवत शुरूआत की।
इस प्रतियोगिता में दामोदर घाटी निगम के विभिन्न परियोजनाओं की पांच टीमें भाग ले रही हैं। यह प्रतियोगिता टीम वर्ग और व्यक्तिगत वर्ग दोनों में रॉबिन लीग आधार पर आयोजित की जा रही है। झारखण्ड से मैथन बांध, बोकारो थर्मल और हजारीबाग परियोजना एवं बंगाल से मेजिया ताप विद्युत केन्द्र और दुर्गापुर ताप विद्युत केन्द्र इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक श्री विनोद कुमार साव हैं जिनके मार्गदर्शन में इस प्रतियोगिता का सफल संचालन किया जा रहा है और उप निर्णायक रिंकी देवी हैं। कार्यक्रम के शुरूआत में संजय कुमार, निदेशक(भूसंवि) व परियोजना प्रमुख, हजारीबाग ने सभी प्रतिभागी खिलाडि़यों का स्वाागत करते हुए कहा कि हजारीबाग परियोजना में इस प्रतियोगिता का होना बड़े ही गर्व की बात है, जहां सभी ने बड़े ही मनोभाव से इन प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया एवं सभी खिलाडि़यों को अपने काम के अलावा खेल हेतु समय निकालने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि खेलों में भाग लेते रहने से न केवल हमलोग दूसरे परियोजना को जान-पहचान पाते हैं वरन हमारा सामाजिक दायरा भी बढ़ता है। जो कहीं न कहीं हमारी कार्यक्षमता को लाभान्वित ही करता है। उद्घाटन समारोह के दौरान अमीत कुमार शील, वरिष्ठ मुख्य अभियंता, शम्भुं वर्णवाल, डॉ० जितेन्द्र् झा, राहुल रंजन, दीपक कुमार, डीवीसी स्पोंर्टस काउंसिल के उज्जवल बनर्जी आदि उपस्थित थे और अरूण कुमार सिन्हा, सुनील कुमार, धीरज कुमार, मदन कुमार, अरविंद कुमार, शंकर सिंह, गणेश बाबा के सहयोग से इस आयोजन को सफल बनाया गया।