अल-फ़लाह स्कूल का तीसरा वर्षगाठ धूमधाम से मनाया

360° Ek Sandesh Live

News by Ravindra

रांची/ कांके : प्रखंड के उरगुटूट्टू स्थित अल-फ़लाह स्कूल का तीसरा वर्षगाठ बहुत ही धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो, कांके विधायक सुरेश बैठा, विद्यालय के चेयरमेन सह पूर्व जीप सदस्य हकीम अंसारी, कांके उप प्रमुख अंजय बैठा, पूर्व जीप उपाध्यक्ष पार्वती देवी, कांग्रेस नेता ऐनुल हक अंसारी, मोजीबुल अंसारी ने फीता काटकर शुभारंम किया. कार्यक्रम मे विद्यालय के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुति किया गया. कार्यक्रम मे शामिल सैकड़ो ग्रामीण और अभिभावक ने विद्यालय की खूब सरहाना की. मौके पर छोटे छोटे बच्चों ने स्टेज पर फर्रटेदार अंग्रेजी मे भाषण से अतिथियों को अपनी और आकर्षित किया. मुख्य अतिथि के रूप मे पहुँचे आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने विद्यालय की खूब सराहना की. उन्होंने कहा की ग्रामीण क्षेत्र मे इतना अच्छा विद्यालय का सुविधा उपलब्ध करने पर विद्यालय के चेयरमेन बधाई के पात्र है. श्री महतो ने शिक्षा पर जोर देते हुवे कहा की हमारी पार्टी शिक्षा के क्षेत्र मे बहुत सारे कार्य करते है और शिक्षकों का मनोबल भी हमेशा बढ़ाने का काम करते है. शिक्षा के बिना मनुष्य अधूरा है. अच्छा प्रदर्शन करने वालो बच्चो को आगे पढ़ाई करने मे किसी भी तरह का परेशानी होती है तो उसके साथ हमेशा सुदेश महतो है. वहीँ मौके कांके विधायक सुरेश बैठा ने भी कहा कि विद्यालय के साथ मैं हर संभव खड़ा हूँ. स्कूल के चेयरमेन हकीम अंसारी, उप प्रमुख अंजय बैठा, ऐनुल हक अंसारी, पार्वती देवी,आबिद अली, मौलाना साबिर, व अन्य ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया. हकीम अंसारी ने कहा कि, मेरी हमेशा से सपना है कि ग्रामीण क्षेत्रों से भी आईएएस, आईपीएस निकले, इसी उद्देश्य से मैं विद्यालय खोला हूँ. मैं अपनी पूरी कोशिश करूंगा कि विद्यालय को बेहतर से बेहतर रूप मे दू. कार्यक्रम मे मुख्य रूप से विद्यालय के सचिव जावेद अख्तर,निदेशक वसीम अकरम, प्रिंसिपल मोकीम आलम, उप प्रिंसिपल सैफी अदनान, आशिया, वारिस अंसारी, आज़म अंसारी, परवाज़ खान, असीम अख्तर, सहित सैकड़ो ग्रामीण और अभिभावक मौजूद थे.

Spread the love