आतंकियों के निशाने पर NIA दफ्तर से लेकर पुलिसवालों के घर तक, ALERT जारी

Ek Sandesh Live States

जम्मू-कश्मीर में आतंकी संगठन लगातार हमले  को अंजाम रहे हैं. इन हमलों के मद्देनजर अब खुफिया एजेंसी ने अलर्ट जारी  किया है. एजेंसी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि आतंकी संगठन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं. इतना ही नहीं एजेंसी ने कहा कि आतंकी एनआईए और जम्मू-कश्मीर में तैनात पुलिस के वरीय अधिकारियों के घर को भी निशाना बना सकते हैं. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद एनआईए ऑफिस को भी निशाना बना सकते हैं.

बता दें कि इससे पहले भी खुफिया एजेंसियों ने सेना के काफिले में हमले की बात कही थी. एजेंसी ने कहा था कि बारामूला से कुपवाड़ा, सोपोर और बांदीपोरा की ओर जाने वाले सेना के काफिले पर आतंकी हमला कर सकते हैं. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार अब खुफिया एजेंसी को NIA ऑफिस और पुलिस अधिकारियों के घर को निशाना बनाने संबंधित जानकारी मिली है. ऐसे में एंजेसी ने अलर्ट जारी कर दिया है.

जी-20 पर भी आतंकियों की नजर

बता दें कि जी-20 की बैठक श्रीनगर में होने वाली है. ऐसे में आतंकी संगठन इस वैठक पर भी नजर बनाए हुए हैं. मीडिया रिपोर्टस  के अनुसार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI जी-20 बैठक की जानकारी इकट्ठा कर रही है. वहीं, खबर ये भी है कि जम्मू-कश्मीर में भारत विरोधी समूह और लोगों पर आतंकी संगठन नजर बनाए हुए है और उन्हें जी-20 के खिलाफ कदम उठाने  की बात भी कर रहे हैं.