रांची से बदलकर चार फरवरी को टंडवा में प्रभात रंजन बरवार ने दिया था योगदान
टंडवा (चतरा);विगत चार फरवरी को रांची से बदलकर चतरा के टंडवा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर योगदान देने वाले प्रभात रंजन बरवार को अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति मिली है। राज्य सरकार द्वारा एएसपी के पद पर प्रोन्नति दिये जाने के बाद गुरुवार को हजारीबाग में डीआईजी सुनील भास्कर ने टंडवा एसडीपीओ श्री बरवार के कंधों पर अपने कार्यालय में पिपिंग सेरेमनी कार्यक्रम के दौरान अशोक स्तंभ लगाकर शुभकामनाएं दी। मौके पर डीआईजी ने नवप्रोन्नत अधिकारी को बुके देकर भी सम्मानित किया। डीआईजी ने कहा कि जिस उत्साह और ऊर्जा के साथ अबतक की पुलिस सेवा में पुलिस उपाधीक्षक के तौर पर प्रभात ने अपना बेहतर कार्यक्षमता का परिचय दिया है। उम्मीद है कि सरकार और महकमे द्वारा दी गई नई जिम्मेवारी को भी उसी ऊर्जा और तन्मयता के साथ अंजाम तक पहुंचाएंगे। वहीं नवप्रोन्नत अपर पुलिस अधीक्षक श्री बरवार ने कहा कि अबतक मैंने ईमानदारी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए खाकी की गरिमा को गौरवान्वित करने का प्रयास किया है। साथ ही पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध को प्रगाढ़ बनाते हुए इंसाफ की उम्मीद लेकर मेरे कार्यालय तक पहुंचने वाले फरियादियों को इंसाफ दिलाने की दिशा में भी सकारात्मक भूमिका निभाया है। वरीय अधिकारियों के उम्मीदों पर भी खरा उतरने का भरपूर प्रयास मेरे द्वारा अब तक किया गया है। सरकार ने मुझे जो नई जिम्मेवारी सौंपी है, उसे टास्क के रूप में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करूँगा। कहा कि सरकार और विभाग के वरीय अधिकारियों के उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास रहेगा।आम लोगों के बीच पुलिस की छवि कैसे सुधरे इस दिशा में भी कानून संगत कार्रवाई करते हुए सार्थक पहल करेंगे।
जेपीएससी तृतीय बैच के डीएसपी हैं प्रभात, आधा दर्जन जिलों में दे चुके हैं सेवा
राज्य सरकार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर प्रोन्नति पाने वाले प्रभात रंजन बरवार जेपीएससी तृतीय बैच के अधिकारी हैं। वे चतरा के टंडवा में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के पद पर योगदान देने से पूर्व राजधानी रांची, लोहरदगा, पलामू, गिरिडीह व चाईबासा में भी एसडीपीओ के पद पर कार्य कर चुके हैं। साथ ही साथ झारखंड जगुआर में भी रहकर नक्सलियों के विरुद्ध विशेष अभियान का नेतृत्व कर चुके हैं।