Eksaneshlive Desk
अजय राज
प्रतापपुर(चतरा): भारतीय जनता पार्टी के चतरा लोकसभा उम्मीदवार घोषित होने के उपरांत पहली बार कालीचरण सिंह गुरुवार को एकदिवसीय दौरे पर प्रतापपुर पहुंचे।कुंदा प्रखंड के रास्ते पहली बार प्रतापपुर पहुंचने पर कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के समीप भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य रूप से स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ता अपने उम्मीदवार की अगवानी करते हुए पूर्व विधायक जनार्दन पासवान के आवास पर पहुंचे। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कई राजद कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थाम कर पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वास जताया तथा अबकी बार चार सौ पार का नारा बुलंद किया।भाजपा में शामिल होने वाले कार्यकर्ताओं में मिथलेश यादव,अनवर अंसारी,मोहन यादव,बौध कुमार यादव समेत कई अन्य लोगों का नाम शामिल है।कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी चर्चा के बाद भाजपा उम्मीदवार का नगर भ्रमण कराया गया।नगर भ्रमण के दौरान भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह को चतरा सीट से सांसद उम्मीदवार बनाए जाने पर वयोवृद्ध सत्संगी शिवनंदन सिंह ने माला पहना कर उनका स्वागत किया तथा उन्हें बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के द्वारा उम्मीदवार बनाए जाने पर बधाई व शुभकामना दिए। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव सिंह भोगता,पूर्व विधायक जनार्दन पासवान,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार सिंह,पूर्व जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि कपिल पासवान समेत जिला एवं प्रखंड के दर्जनों नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।