आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शादी की पहली सालगिरह कुछ इस तरह मनाई

Entertainment

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को एक साल हो गए है. दोनों ने 14 अप्रैल 2022 को अपने घर पर आयोजित एक अंतरंग समारोह में शादी के बंधन में बंधे थे. उसके बाद से उनकी जिंदगी काफी बदल गई है. दोनों की एक बच्ची भी है, जिसका नाम राहा है. उनकी शादी की सालगिरह पर इस जोड़े को शहर में स्पॉट किया गया. उन्होंने अपने नए घर का दौरा किया जिसका काम अभी पूरा नहीं हुआ है. घर के निमार्ण कार्य को देखने आए दंपति ने बाहर निकलते वक्त मीडिया का अभिवादन भी किया.

खुशी के मूड में थे दोनों

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट निश्चित रूप से काफी खुश लग रहे थे और हो भी क्यों ना, यह उनकी सालगिरह थी. रणबीर ने कार रोकी और पैप्स से हाथ मिलाया. आलिया ने इस मौके का फायदा उठाते हुए रणबीर को स्वीट किस किया. जिसे देख नेटिज़न्स के तरफ से कठोर प्रतिक्रिया मिली है.

रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की पीडीए ( Personal Digital Assistant ) ने नेटिज़न्स को विचलित कर दिया 

आलिया के रणबीर को किस करने वाले वीडियो से ब्रह्मास्त्र कपल के सभी फैन्स कायल हो गए हैं. हालांकि, कई लोगों ने इसे ‘ओवरएक्टिंग’ भी बताया. ट्रोल्स कुछ भी कह सकते हैं लेकिन इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे वास्तव में प्यार में हैं और उनकी सभी स्पष्ट तस्वीरें इस बात का सबूत हैं.