पुलवामा हमले पर बड़ा खुलासा, होम मिनिस्ट्री ने नहीं दिया था एयरक्राफ्ट, PM ने कही थी ये बात

Politics

मेघालय, जम्मू-कश्मीर और कई राज्यों के राज्यपाल रहें सत्यपाल मलिक ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं. ट्रेंड करने की वजह उनका “द वायर” में दिया गया हालिया इंटरव्यू है. उस इंटरव्यू में उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से लेकर रजनाथ सिंह, अजित डोभाल और होम मिनिस्ट्री से जुड़े कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. इस खुलासे के बाद ट्विटर पर सत्यपाल मलिक ट्रेंड कर रहे हैं.

क्या है उस इंटरव्यू में

सत्यपाल मलिक ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. इंटरव्यू “द वायर” के वरिष्ठ पत्रकार करण थापर ने लिया है. इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सत्यपाल मलिक ने कहा कि पुलवामा के लिए जब आर्मी का कॉन्वॉय रोड से जा रहा था तब “सीआरपीएफ के जवानों ने एयरक्राफ्ट मांगा क्योंकि इतना बड़ा कॉन्वॉय रोड से कभी नहीं जाता. सत्यपाल मलिक ने कहा कि सीआरपीएफ ने होम मिनिस्ट्री और राजनाथ सिंह से पांच एयरक्राफ्ट मांगे थे. लेकिन उन्होंने एयरक्राफ्ट देने से इनकार कर दिया.

PM मोदी ने कहा तुम चुप रहो : सत्यपाल मलिक

वहीं, सत्यपाल मलिक आगे कहते हैं कि “ पुलवामा हमले के बाद शाम में जब उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को फोन कर कहा कि ये हमला हमारी गलती से हुआ है तब पीएम ने कहा कि तुम अभी चुप रहो. सत्यपाल मलिक आगे कहते हैं कि पीएम मोदी ने उन्हें इस बारे में किसी चैनल में बोलने से मना कर रखा था. उन्होंने सत्यपाल मलिक से कहा कि हमारी चीज है इस पर हमें बोलने दो. सत्यपाल मलिक आगे कहते है कि अजित डोभाल ने भी उनसे कहा कि तुम चुप रहो.

रकार की नाकामी को पाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया गया : सत्यपाल मलिक

सत्यपाल मलिक ने कहा कि जब उन्हें सरकार की ओर से चुप रहने को कहा गया तो वो समझ गए थे कि अब हमारी नाकामियों को पाकिस्तान की तरफ मोड़ दिया जाएगा. ताकि चुनाव में इसका फायदा भाजपा को मिल सके.

सत्यपाल मलिक ने कहा कि उन्हें पूरी तरह से याद है. प्रधानमंत्री मोदी उस दिन नेशनल कॉर्बेट पार्क में शूट कर रहे थे. वहां मोबाइल फोन नहीं होती है. तो प्रधानमंत्री एक ढ़ाबे में गए और उन्होंने फोन किया. तब मैंने उनसे कहा कि पीएम सर ये हमारी गलती से हुआ है अगर हम जवानों को एयरकॉफ्ट दे देते तो ये हादसा नहीं होता. तब पीएम ने कहा तुम चुप रहो.

रास्ते में दस से अधिक इंटरलिंक रोड थे, जिसे ब्लॉक नहीं किया गया

इंटरव्यू में सत्यपाल मलिक ने इस बात का भी जिक्र किया है कि जिस रास्ते से साआरपीएफ जवानों की कॉन्वॉय जा रही थी उस रास्ते में दस से अधिक इंटरलिंक रोड थे. लेकिन किसी को भी ब्लॉक नहीं किया गया. उन्होंने कहा कि इस बारे में भी मैंने मंत्रालय को बताया और कहा कि ये भी हमारी गलती थी. सत्यपाल मलिक ने कहा कि ये पूरी तरह से होम मिनिस्ट्री की गलती थी. बता दें कि उस वक्त होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह थे. उन्होंने इस हमले को देश की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक बताया है.

300 किलो से अधिक RDX लदी कार दस दिनों तक कश्मीर में घूमती रही

सत्यपाल मलिक ने कहा कि कश्मीर के गांवों में 300 किलो से अधिक RDX लेकर एक कार 10 से 12 दिनों तक घूमती रही और किसी को पता नहीं चला. उन्होंने इसे अपनी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों की नाकामी बताई. सत्यपाल मलिक ने कहा कि इस हमले में पूरे भारत की सिस्टम फेल हो गई. उन्होंने इसके लिए खुद को भी जिम्मेदार ठहराया क्योंकि इस दौरान वो वहां के राज्यपाल थे.