Ranchi: झारखंड समेत पूरे देश में गर्मी बढ़ गई है. इसी वजह से बच्चों को काफी परेशानी हो रही है. गर्मी की वजह से कई जगहों से बच्चों की बीमार होने की बात भी सामने आई है. ऐसे में अब जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से राज्य के सभी स्कूलों को दो हफ्ते के लिए बंद करने का अनुरोध किया है.
जामताड़ा विधायक ने ट्वीट कर स्कूलों को बंद करने का अनुरोध किया है. उन्होंने लिखा “आदरणीय सीएम साहब, रांची और राज्य के अन्य हिस्सों में चिलचिलाती गर्मी और गर्मी की लहर के कारण स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने/गंभीर स्थिति में उल्टी होने की घटनाएं हुई हैं. ऐसे में सभी स्कूलों में कम से कम दो सप्ताह के लिए बंद दिया जाना चाहिए.”
कई जगहों पर पारा 40 डिग्री से भी पार
बता दें कि मौसम विभाग की ओर से भी अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि अगर कोई जरुरी काम ना हो तो दोपहर में बाहर नहीं निकलें. इसके अलावा राज्य के कई जिलों का पारा 40 डिग्री से भी पार हो गया है. वहीं, लोगों को पानी पीते रहने की सलाह भी दी गई है. ताकि लोगों को लू से बचाया जा सके.