सड़क हादसों में दो की मौत, तीन घायल

360° Crime Ek Sandesh Live States

Eksandeshlive Desk

गिरिडीह: शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। पहली घटना बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर सरिया रोड स्थित अंबाडीह मोड़ के पास हुई। यहां गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी, जिसमें कार सवार मजलाडीह निवासी युवक की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गये। सभी को बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

दूसरी घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहोडीह के पास घटी। अज्ञात ट्रक ने स्थानीय न्यूज चैनल के रिपोर्टर मनोज कुमार राम के पिता सरयू राम को रौंद दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। सरयू राम शनिवार को सिहोडीह में दुकान खोलने जा रहे थे। इस दौरान दुर्घटना के शिकार हो गये | आनन-फानन में उन्हें सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।