Ranchi: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से मिलने जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी, खिजरी विधायक राजेश कच्छप और कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कौंगाड़ी दिल्ली पहुंचे. तीनों ही विधायकों ने काफी देर तक प्रभारी से बातचीत की और पूरे मामले से अवगत कराया. जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने कहा कि पूरे मामले को झारखंड हाई कोर्ट ने गलत करार देते हुए रद्द कर दिया है. साथ ही कहा कि हम तीनों ही कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं और हमारा इतिहास उठाकर देख लिया जाए. हमारे रग-रग में कांग्रेस है और मरते दम तक कांग्रेस ही रहेगा.
सस्पेंशन जल्द वापस करने का दिया संकेत
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने तीनों ही विधायकों का सस्पेंशन जल्द वापस करने का संकेत दिया और कहा कि आपलोग अपने-अपने क्षेत्र जाएं और खुलकर काम करें. आपलोग पार्टी के योद्धा हैं और कांग्रेस पार्टी सर्वोपरी है. पार्टी और संगठन को मजबूत करने का निर्देश देते हुए कहा कि पार्टी को समर्पित नेताओं की आवश्यकता है.
राज्यसभा सांसद धीरज साहू ने की पहल
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के कद्दावर नेता धीरज साहू ने सार्थक पहल किया था. तीनों विधायकों के मामले को लेकर कई आला नेताओं से बात भी की है. उन्होंने जल्द से जल्द सारे विवाद को सुलझाने की मांग की है. तीनों ही विधायकों ने वेणुगोपाल का हृदय से आभार प्रकट किया है.
कैश कांड मामले में तीनों विधायक हुए थे निलंबित
कांग्रेस के तीनों विधायक कैश कांड मामले में निलंबित हुए थे. दरअसल, उनकी गाड़ी से 49 लाख रुपए नगद रखा हुआ था. उस दौरान जामताडा विधायक इरफान अंसारी के गाड़ी में कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कौंगाड़ी और खिजरी विधायक राजेश कच्छप भी सवार थे. सूचना के आधार पर बंगाल पुलिस ने गाड़ी में नगद होने के कारण तीनों विधायकों को गिरफ्तार कर लिया था. तीनों विधायक तीन महीने तक कोलकाता के जेल में बंद थे.