रांची: अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन, सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के मद्देनजर और संगठनात्मक समन्वय एवं चुनाव संबंधी गतिविधियों को सुदृढ़ करने के लिए, बिहार चुनाव समन्वय समिति बनाया है जिसमें अल्पसंख्यक कांग्रेस झारखंड प्रभारी जीनल एन गाला के साथ-साथ, फरहान आजमी, शमीम खान, नजर फरीदी शामिल हैं। झारखंड प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी को बिहार विधानसभा चुनाव में 56 अमौर विधानसभा क्षेत्र के लिए पर्यवेक्षक मनोनीत किया है। उपरोक्त समिति बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी गतिविधियों का समन्वय और निगरानी करेगी। वहीं पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करने एवं विजयी दिलाने में सहयोग करेंगे। प्रदेश कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मंजूर अंसारी को पर्यवेक्षक बनाये जाने पर हसनैन आलम, तनवीर खान, जैतून जॉन, हुसैन खान, अरशदुल कादरी, मो सफार, मो फिरोज आदि ने बधाई एवं मुबारकबाद दी है।
